सेना की शहादत को लेकर तेजप्रताप यादव ने बोला PM पर हमला, कहां गया 56 इंच का सीना ?

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : भारत चीन सिमा पर सोमवार रात हो हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिकों की शहादत को लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने प्रधानमंत्री मोदीपर जमकर निशाना साधा है.गौरतलब है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सेना के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए थे. इस झड़प में चीनी सेना के 43 जवानों कभी मारे जाने की खबर है.इस शहादत को लेकर बिहार में सियासत गर्म हो गई है. अब तेजप्रताप याद ने पीएम मोदी पर हमला बोला है.

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि चीन के साथ झड़प में हमारे देश के 20 जवानों की शहादत वाली खबर हर भारतीयों के दिल पर गहरी चोट का काम कर रही है. 56 इंच वाले का पता नहीं..!. सैनिकों की शहादत को राजद परिवार की ओर से शत-शत प्रणाम.. गौरतलब है कि मंगलवार को RJD ने भारत चीन विवाद पर देश को भरोसे में लेकर चलने की नसीहत PM मोदी को दी थी.

गौरतलब है सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी. ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी.इस पूरी घटना पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है. सेना ने कहा कि 15 जून की रात को गलवान घाटी इलाके में हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में 20 सैनिक शहीद हुए हैं.एक जवान बिहार के छपरा जिले का है.

Share This Article