सिटीपोस्टलाईव:लालू यादव के बेटे तेजप्रताप की शादी एक पुराने राजनीतिक घराने की लड़की आश्वर्य के साथ हुई है,ऐसे में राजनीतिक गलियारे में यह कयास लगाया जा रहा था कि आश्वर्य भी राजनीति में आ सकती हैं.एश्वर्या पूर्व पुख्य्मंत्री दारोगा प्रासाद राय की पोती और आरजेडी नेता चन्द्रिका राय की बेटी हैं.पढी लिखी हैं और राजनीतिक उन्होंने बहुत करीब से देखा है.लेकिन जब तेजप्रताप यादव से पूछा गया कि क्या आश्वर्य राजनीति में आयेगीं,उन्होंने कहा कि वो चाहते कि वह राजनीति में आये.उन्होंने अपनी पत्नी की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो अभी अपने ससुराल में सबकी सेवा में लगी हैं और सबका पूरा ध्यान रख रही हैं.अभी उनके राजनीती में आने की कोई संभावना नहीं है.तेजप्रताप ने कहा कि मेरे माता-पिता सभी काफी खुश हैं वो पूरी तरह अपने धर्म का पालन करने में लगी हुई हैं.
अपनी पत्नी को पटना में साइकिल पर घुमा रहे तेजप्रताप ने अपने हनीमून के बारे में कुछ भी बताने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि इसे अभी सिक्रेट ही रहने दीजिए.लेकिन राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा आम है कि बेटी की शादी के बाद चन्द्रिका राय की हैसियत पार्टी में बहुत बढ़ गई है .पार्टी का टिकेट पाने से लेकर पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर काबिज होने के लिए अभी से पार्टी कार्यकर्त्ता उनके आगे-पीछे घुमाने लगे हैं.चर्चा ये भी है कि चन्द्रिका राय छपरा से राजीव प्रताप रुढी के खिलाड़ आरजेडी के प्रत्याशी हो सकते हैं और उनकी पत्नी उनकी सीट से विधान सभा चुनाव लड़ सकती हैं.यानी बेटी भले अभी राजनीती में न आये मां को राजनीति में आने का मौका जरुर मिल सकता है.