तेजप्रताप ने खरीद ली है रॉयल एनफील्ड की रेसर बाइक, उड़ गई है नीतीश कु. की नींद
सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव हमेश किसी न किसी कारण से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. एकबार फिर वो अपनी बाईक की वजह से चर्चा में हैं. वैसे उनकी बाईक के नाम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोंगटें खड़े हो जाते हैं. जब भी मुख्यमंत्री कोई महत्वपूर्ण बैठक कर रहे होते हैं, तेजप्रताप अपने बाईक का स्केलेटर दबाकर इतना शोर मचाने लगते हैं. शोर इतना मचाते हैं कि यह मुख्यमंत्री के लिए सरदर्द बन जाता है. महागठबंधन की सरकार जबतक थी, उन्हें इस सरदर्द से मुक्ति मिल गई थी. तेजप्रताप को उन्होंने मंत्री बनाकर व्यस्त कर दिया था.
अब जब तेजप्रताप खाली हैं, उन्होंने इसबार अपने मन बहलाव के लिए रॉयल एनफील्ड की बाइक्स ख़रीदा है. इस बाईक को लेकर वैसे भी भारतीय दीवाने हैं. तेजप्रताप ने भी इसबार रॉयल एनफील्ड की एक दमदार बाइक खरीदी है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तेजप्रताप यादव ने रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 535 कैफे रेसर खरीदी है. मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक की कीमत 2 लाख 11 हजार रुपए है. हालांकि इस साल की शुरु में ही कंपनी ने इस फ्लैगशिप को भारत में बंद कर दिया था लेकिन तेज प्रताप ने स्टॉक में बची बाइक खरीदी है.
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की इस बाइक में 535cc फोर स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह इंजन 29.1 Bhp की पावर और 44 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है.Continental GT 535 में सिंगल सीट और स्पॉर्टी रियर काउल इसको अट्रैक्टिव लुक देते हैं. चुनिंदा रॉयल एनफील्ड लवर्स के बीच यह दमदार बाइक काफी पसंद की गई.रॉयल एनफील्ड Continental GT 535 कैफे रेसर के बंद होने से पहले दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.11 लाख रुपए थी.
अब तेजप्रताप इसी बाईक को फुल स्पीड में अपने घर के आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर के सामने जब मन करेगा दौडायेगें .फुल स्केलेटर दबाकर नीतीश कुमार के कामकाज के साथ साथ उनकी नींद में खलल डालेगें.