जब तेजप्रताप की शादी में लालू लगाने लगे “हर-हर महादेव का नारा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राजद नेता चंद्रिका राय की दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई. चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय को लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने शनिवार को अपना जीवनसंगिनी बना लिया. नेता अभिनेता सभी जा चुके थे.शादी की रस्म चल रही थी. दूल्हा तेजप्रताप ने दुल्हन ऐश्वर्या की मांग में सिंदूर भरा. तेजप्रताप ऐश्वर्या ने इस शुभ घड़ी में सात फेरे लिए और जीवन भर एक दूसरे के हो जाने की कसमें भी लीं.फिर पिता चंद्रिका राय और मां पूर्णिमा राय ने बेटी ऐश्वर्या का कन्यादान किया. लालू प्रसाद ने बहू ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने के दौरान हर-हर महादेव का उद्घोष किया तो वहां मौजूद पूरे परिवार के लोगों हर हर महादेव के जयकारे लगाने लगे.
तेजप्रताप को बिदाई के दौरान सालियों ने जमकर छकाया .द्वार छेकाई की बारी आई तो सालियों ने तेजप्रताप से 1 करोड़ रुपये का डिमांड कर दिया. फिर तेजप्रताप मुस्कुराकर उन्हें टालने की कोशिश करते रहे लेकिन सालियाँ अपनी डिमांड पर अड़ी रहीं.देरतक मोलजोल का सिलसिला चलता रहा और तब जाकर 50 हजार में बात बनी .सालियों ने जीजा से द्वार छेकाई लेने के बाद भी छोड़ा नहीं.घंटों उनके साथ अटखेलियाँ करती रहीं..
नेता अभिनेता सभी जा चुके थे.शादी की रस्म चल रही थी. दूल्हा तेजप्रताप ने दुल्हन ऐश्वर्या की मांग में सिंदूर भरा. तेजप्रताप ऐश्वर्या ने इस शुभ घड़ी में सात फेरे लिए और जीवन भर एक दूसरे के हो जाने की कसमें भी लीं.फिर पिता चंद्रिका राय और मां पूर्णिमा राय ने बेटी ऐश्वर्या का कन्यादान किया. लालू प्रसाद ने बहू ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने के दौरान हर-हर महादेव का उद्घोष किया तो वहां मौजूद पूरे परिवार के लोगों हर हर महादेव के जयकारे लगाने लगे.
Comments are closed.