तेजस्वी का तंज-‘ईमानदारी़ के राज में रेलवे को घाटा, ठोंको ताली, बोलो भारत माता की जय’

City Post Live - Desk

तेजस्वी का तंज-‘ईमानदारी़ के राज में रेलवे को घाटा, ठोंको ताली, बोलो भारत माता की जय’

सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रेलवे के घाटे को लेकर तगड़ा तंज कसा है। अपने ट्वीट के सहारे सियासी दुश्मनों पर निशाना साधने वाले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर तगड़ा हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर  कहा कि 13 वर्ष की उम्र में तत्कालीन रेलमंत्री आदरणीय लालू प्रसाद जी के साथ बैठकर रेलवे में कथित घोटाले करता था फिर भी रेलवे मुनाफे में थी लेकिन ईमानदारों के राज में घाटे में है.

तेजस्वी आगे कहते हैं कि ठोको ताली.. और बोलो- ‘भारत माता की जय’. आपको बता दें कि भारतीय रेल का बीते 10 सालों में सबसे बुरे दौर चल रहा है. वहीँ आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को एक और झटका लगा है. जीडीपी विकास दर के बीते 6 सालों में पांच फीसदी से भी नीचे जाने के बाद अब भारतीय रेल के भी बीते 10 सालों में सबसे बुरे दौर में होने की रिपोर्ट सामने आई है. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे की कमाई बीते दस सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है. रेलवे का परिचालन अनुपात वित्त वर्ष साल 2017-18 में 98.44 फीसदी तक पहुंच चुका है.

Share This Article