तेजस्वी को लालू यादव से मिलने की नहीं मिली इजाज़त

City Post Live
तेजस्वी को लालू यादव से मिलने की नहीं मिली इजाज़त
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात के लिए पहुंचे उनके पुत्र और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मिलने नहीं दिया गया। प्रशासन ने पूर्व में इसके लिए अनुमति नहीं लिए जाने और मिलने का वक़्त ख़त्म होने को इसका कारण बताया है। लालू यादव से मिलने की इजाज़त न मिलने से तेजस्वी यादव काफी दुखी नज़र आये। उन्होंने कहा कि ये कहाँ का इंसाफ है कि एक पुत्र को उसके पिता से मिलने की इजाज़त नही दी गयी। मेरे पिता की हालत बहुत नाजुक है, उनकी किडनी मात्र 30 प्रतिशत ही काम कर रही है। लेकिन प्रशासन का रवैया तनाशाही भरा था जो सरकार के इशारों पर काम कर रहा है। तेजस्वी यादव ने इस बात को रैली में मंच से लोगों को भी बताई कि रघुवर सरकार की तानाशाही की वजह से उन्हें लालू यादव से मिलने नहीं दिया गया। आने वाले चुनाव में जनता रघुवर दास से इसका बदला ज़रूर लेगी।
Share This Article