रेखा मोदी के घर छापा: तेजस्वी बोले- मोदी हैं असली गुनाहगार,मोदी ने कहा-नहीं है कोई संबंध

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की मुंहबोली बहन रेखा मोदी के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद से बिहार की राजनीति गरमा गई है. रेखा मोदी के नाम को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये देर से हुई कार्रवाई है. अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच हुई तो सुशील मोदी और नीतीश कुमार दोनों फंसेंगे. मामले की लीपापोती की भी पूरी कोशिश हुई है. उन्होंने कहा कि सृजन घोटाले को आरजेडी ने उजागर किया था. ये घोटाला बहुत पहले से चल रहा था लेकिन छापा अब पड़ रहा है.

आरजेडी नेता ने कहा कि सृजन घोटाले में मेरे खुलासे के बाद सुशील मोदी को बचाने के लिए उनकी बहन के घर आयकर विभाग की छापेमारी हो रही है. सुशील मोदी असली गुनाहगार हैं. उनके वितमंत्री रहते ही बिहार के वितीय बजट का 2500 करोड़ लुटाया गया. मोदी ने ही सृजन एनजीओ के खाते से अपनी बहन के खाते में करोड़ों ट्रांसफर करवाया.

तेजस्वी ने कहा कि सृजन घोटाले के मुख्य सूत्रधार सुशील मोदी और नीतीश कुमार हैं. केंद्रीय एजेंसियों को इन दोनों से कड़ी पूछताछ करनी चाहिए. 9 साल लगातार खजाने का 2500 करोड़ लूट गया और इन छुपासनी-छुशासनी सच्चे बेईमानदार बाबूओं को पता ही नहीं चला. जनता के सामने इनकी पोल खुल चुकी है. इस छापेमारी को लेकर सुशील मोदी ने ट्वीट कर सफाई दी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”रेखा मोदी मेरे दूर की चचेरी बहन है. मेरा उसके साथ कोई व्यापार या वित्तीय संबंध नहीं है. वह कई आपराधिक मामलों में शामिल है. एक मामले में उसने मेरा नाम भी घसीटा है. पिछले 10 सालों में उससे मुलाकात नहीं हुई है.”

गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी के घर में छापेमारी की है. रेखा मोदी का घर पटना के एसपी वर्मा रोड में है. यहां इनकम टैक्स की एक टीम दोपहर बाद पहुंची. रेखा मोदी का नाम चर्चित सृजन घोटाले में भी आया था.उन्होंने जलन ज्वेलर्स से करोड़ों का आभूषण ख़रीदा जिसका भुगतान सृजन एनजीओ के अकाउंट से किया गया.

Share This Article