‘अपराधी कर रहे पुलिस का एनकाउंटर, दाग इतने गहरे हो चुके हैं कि जनता ही सर्जरी करेगी’

City Post Live

‘अपराधी कर रहे पुलिस का एनकाउंटर, दाग इतने गहरे हो चुके हैं कि जनता ही सर्जरी करेगी’

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराध का ग्राफ जैसे-जैसे बढ़ रहा है, विपक्ष और भी ज्यादा हमलावर होता जा रहा है. खगड़िया में थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह के मौत मामले के मामले को लेकर नीतीश कुमार पर बयानों की बौछार बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कर दिया है. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर जमकर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि  सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी अपराधियों से गुहार लगा रहे है. अपराधी पुलिस पर ही प्रहार कर रहे है. बिहार में अपराधी ही पुलिस का एनकाउंटर कर रहे हैं. प्रदेश के मुखिया क्रीम लगाकर चेहरे का दाग़ साफ़ करना चाह रहे है, लेकिन दाग़ इतने गहरे हो चुके है कि अब जनता ही सर्जरी कर देगी.

गौरतलब है कि खगड़िया जिले में शुक्रवार देर रात अपराधियों और पुलिस की मुठभेड़ में पसराहा थाना के प्रभारी आशीष कुमार की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. ये मुठभेड़  गंगा नदी के सलारपुर दियारा इलाके में हुई है. यह इलाका अपराधियों की शरणस्थली के तौर पर कुख्यात है. देर रात पसराहा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सलारपुर दियारा में खगड़िया और नवगछिया इलाके से अपराधियों का जमावड़ा हो रहा है.इस सूचना पर पसराहा थाना प्रभारी आशीष कुमार पुलिस बल के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निकले. अपराधियों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस की ओर से भी गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ में पसराहा थाना प्रभारी आशीष कुमार और कुछ जवानों को गोली लगी. जिसमें पसराहा थाना प्रभारी की शहीद हो गए.

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के उस बयान को भी दुहराते हुए तंज किया है जिसमे मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से जनता को भगवन भरोसे नहीं छोड़ने की अपील की थी और उप-मुख्यमंत्री सुशिल मोदी ने अपराधियों से अपराध न करने की गुहार लगाई थी.

अपराधी पुलिस का एनकाउंटर कर रहे हैं – तेजस्वी यादव

TAGGED:
Share This Article