तेजप्रताप पर बोले तेजस्वी – मीसा के चुनाव लड़ने पर लालूजी लेंगे फैसला

City Post Live

तेजप्रताप पर बोले तेजस्वी – मीसा के चुनाव लड़ने पर लालूजी लेंगे फैसला

सिटी पोस्ट लाइव : पाटलिपुत्र सीट को लेकर पार्टी में मचे घमाशान पर RJD नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान आ गया है. दिल्ली से आज पटना पहुंचे  तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप यादव की मीसा भारती की पाटलिपुत्र सीट पर उम्मीदवारी पर बड़ा बयान दिया. पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि आरजेडी में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. पार्टी में लोकतंत्र है. अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव द्वारा पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती की दावेदारी का समर्थन करने के बाद तेजस्वी ने गेंद लालू यादव के पाले में फेंक दी है.अब वहीँ फैसला करेगें कि पाटलिपुत्र सीट से कौन चुनाव लडेगा.

तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी की पार्लियामेंटी बोर्ड की बैठक होगी और आखिरी निर्णय लालू यादव लेंगे. मीसा जी पहले भी पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ चुकी हैं. आगे देखते हैं लालू जी क्या निर्णय लेते हैं. उन्होंने महागठबंधन में.सीटों के बंटवारे पर मीडियाकर्मियों से कहा कि जितना बेचैन आप लोग हैं, उतना बैचेन वो भी नहीं हैं, जिनको चुनाव लड़ना है.

गौरतलब है कि आज शुक्रवार को लालू यादव की जमानत पर कोर्ट में फैसला होना है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी कोर्ट का फैसला होगा, वो सबको मान्य होगा. पहले भी लालू जी को एक केस में सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि कल यह कोर्ट भी उन्हें  बेल देने का काम करेगी.तेजस्वी ने कहा कि एक बात जानिए, लालू जी की तबीयत ठीक होती, तो वो अस्पताल में नहीं होते. कोर्ट के आदेश से लालूजी अस्पताल में हैं.लालू जी की 60% किडनी खराब हो चुकी है. किडनी में पत्थर भी है. बल्ड प्रेशर और सुगर की बीमारी भी.है. उनकी उम्र हो चुकी है. ऐसे में उनको सही केयर की जरूरत है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने.हमेशा केस में.सीबीआई और कोर्ट को सहयोग देने का काम किया है. जिस दिन कोर्ट ने लालूजी को.हाजिरी लगाने का आदेश दिया, उस दिन लालू जी ने हाजिरी लगाने का काम किया है. ऐसे में उम्मीद है उनको कल कोर्ट से बेल मिल जाएगी.अब सबकी नजर कोर्ट के फैसले पर टिकी है.

Share This Article