सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई होने वाली खबर को लेकर तेजस्वी यादव भड़के हुए हुए हैं. इस बार तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को ‘हिटलर’ बताया है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि, “हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे मुख्यमंत्री की कारस्तानियां , प्रदर्शनकारी चिह्नित धरना स्थल पर भी धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते, सरकार के ख़िलाफ लिखने पर जेल, आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर विपक्ष के नेता से नहीं मिल सकते नीतीश जी, मानते है आप पूर्णत थक गए है लेकिन कुछ तो शर्म किजीए”
हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे मुख्यमंत्री की कारस्तानियां
*प्रदर्शनकारी चिह्नित धरना स्थल पर भी धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते
*सरकार के ख़िलाफ लिखने पर जेल
*आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर विपक्ष के नेता से नहीं मिल सकते
नीतीश जी, मानते है आप पूर्णत थक गए है लेकिन कुछ तो शर्म किजीए pic.twitter.com/k6rtriCJ3x
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 22, 2021
बता दें कि, इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने पहले भी हमला किया किया था. उन्होंने सीएम को चुनौती दी थी और कहा था कि, “CM को चुनौती देता हूँ- अब करो इस आदेश के तहत मुझे गिरफ़्तार।” तो वहीं सियासत में उठा पटक जारी है. बता दें कि, आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बिहार सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखकर सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणी करने पर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया था.