सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस वक्त नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची में अपने पिता और आरजे़डी सु्प्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर रहे हैं। इस बीच आरजेडी नेताओं को बड़ा फरमान जारी कर दिया गया है।
तेजस्वी ने बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार समीक्षा बैठक बुलाई है।21 दिसंबर को आरजेडी प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी। बैठक में आरजेडी के सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मौजूद रहेंगे।
इससे पहले सूत्रों के हवाले से ये भी खबरें सामने आयी कि आरजेडी ने अपने सभी विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों को लेकर निर्देश जारी किया है. उसमें कहा गया है कि हर महीने 10 हजार रुपए पार्टी के फंड में जमा करें।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पहले 25 हजार रुपए हर माह जमा करने को प्रस्ताव था, लेकिन इसका विधायकों ने विरोध किया, तब बात 10 हजार रुपए पर बनी। अब 75 विधायक और विधान परिषद के सदस्यों को हर माह पार्टी फंड में 10 हजार रुपए जमा करना होगा। पूर्व विधायक और विधान पार्षदों को भी पैसा जमा करना होगा. इनलोगों को 4 हजार रुपए हर माह देना होगा।