सिटी पोस्ट लाइव :इसबार विधान सभा चुनाव में चुनाव प्रचार करना सभी दलों के विधायकों के लिए मुश्किल काम साबित हो रहा है.जनता उनकी खूब खिंचाई कर रही है.RJD विधायक भाई वीरेन्द्र जो पार्टी के बड़े नेता भी हैं, उन्हें भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है जबकि वो ज्यादा समय अपने क्षेत्र में ही रहते हैं.अपनी ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी मुखालफत शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज मनेर विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड समिति की बैठक बुलाई गई. जिसकी अध्यक्षता पटना जिलाध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव ने किया.इस बैठक में भाई वीरेन्द्र को मनेर विधानसभा क्षेत्र से दुबारा उम्मीदवार ना बनाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
बैठक के बाद जिलाध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव ने कहा कि प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुला कर कहा है कि वे पार्टी के आलाकमान को मनेर से RJD का उम्मीदवार बदलने की बात करें.कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्थानीय विधायक जनता का नहीं अपना विकास कर रहे हैं. उन्होंने मनेर के लिए 10 सालों से कुछ भी नहीं किया. कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर विकास कार्यो में कमीशनखोरी, भरष्टचार जैसे कई गंभीन आरोप लगाए. कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाई वीरेंद्र उन लोगों की कद्र नहीं करते. उनका लालू यादव या RJD से कोई मतलब नहीं वे सिर्फ़ अपना विकास करना जानते हैं.