करिश्मा राय के राजद में एंट्री से नाखुश तेजप्रताप!, कहा-भाई के हर फैसले के साथ हूं

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : RJD नेता तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप की पत्नी की तरफ से विधान सभा चुनाव में मिलनेवाली संभावित चुनौती को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं .चर्चा है कि ऐश्वर्या राय और उनकी बहन विधान सभा चुनाव में तेजस्वी और तेजप्रताप के खिलाफ मैदान में ताल थोक सकती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए तेजस्वी यादव बड़ा दांव खेल दिया है. ऐश्वर्या राय की काट के लिए उन्होंने चंद्रिका राय के ही परिवार की एक बिटिया को RJD में शामिल करवा लिया है.

लेकिन इस बात से बेखबर तेज प्रताप यादव शयद नाखुश हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेज प्रताप यादव से पार्टी ने उनसे कोई राय नहीं ली. इतना है नहीं तेजप्रताप को इस मौके पर बुलाया भी नहीं गया. खबर के अनुसार तेजप्रताप ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इतनी जल्दबाजी में करिश्मा को पार्टी में शामिल क्यों किया गया. बता दें इसी महीने तेजप्रताप और ऐश्वर्या के तलाक पर सुनवाई होनी है. ऐसे में एक ही परिवार के सदस्य को राजद में शामिल करना तेजप्रताप को पसंद नहीं आया.

हालांकि बाद में तेज प्रताप ने अपने भाई का समर्थन जरुर किया. उन्होंने ट्वीट कर भाई के फैसले पर सहमती जताते हुए लिखा कि हमारे गौरवशाली बिहार को बेरोजगारी, पलायन व गरीबी का मुख्य केंद्र बनाने वाली 15वर्षों से सत्ता पर काबिज निरकुंश NDA सरकार को उखाड़ फेंकने की भाई तेजस्वी की हर मुहिम और हर फैसले के साथ हूँ। राजद ने ठाना है, बिहार बचाना है बदले सरकार,बदलिए बिहार तेज रफ़्तार, तेजस्वी सरकार. इस ट्वीट से ये साफ़ जाहिर होता है कि करिश्मा के पार्टी में शामिल करने को लेकर उनसे कोई चर्चा नहीं हुई. ना ही उनसे पूछा भी गया. लकिन जब भाई तेजस्वी ने उन्हें शामिल कर लिया तो अपने भाई के फैसले भरोसा जताया है.

Share This Article