तेजप्रताप ने नवरात्र में दिया तेजस्वी को CM बनने का आशीर्वाद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजनीतिक विरासत को लेकर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दोनों बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बीच लगातार घ्माशान जारी है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने यह साफ कर दिया है कि, वे पार्टी में दी जा रही अहमियत से संतुष्ट नहीं हैं. इसको लेकर तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों खुले मंच से अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं. उनके रवैये से पार्टी से लेकर परिवार तक के लोग असहज दिख रहे हैं. लेकिन इस बीच नवरात्र में अब तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया है और कहा है कि वो बिहार के मुख्यमंत्री बन जनता की सेवा करें.

दिवंगत पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के बेटे की शादी में सिवान के चांदपाली गांव पहुंचे तेजप्रताप यादव ने संवाददातओं से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि, तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar Chief Minister) बनकर जनता की सेवा करें. कुशेश्वरस्थान उपचुनाव प्रचार करने की खबरों को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये सब अफवाह है. गौरतलब है कि तेज प्प्यारताप अपने भाई तेजस्वी से इस कदर नाराज  हैं कि उन्याहोंने यहाँ तक कह दिया था कि अब तेजस्यावी का मुख्यमंत्री बनना नामुमकिन है. लेकिन अचानक महानवमी को उन्होंने तेजस्वी को CM बनने का आशीर्वाद दे दिया.ये आशीर्वाद है या तंज, तय कर पाना मुश्किल है.

गौरतलब है कि अक्सर तेज प्रताप यादव मोर्चा खोलते रहते हैं कभी पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ तो कभी अपने भाई तेजस्वी के खिलाफ.इसबार वो आरपार के मूड में दिखाई दे रहे थे लेकिन अचानक उनके तेवर में नरमी आ गई है. अब वो तेजस्वी को CM बनने का आशीर्वाद दे रहे हैं. गौरतलब है कि तेजप्यारताप यादव को मनाने के लिए दिल्ली से राबडी देवी पटना पहुंची हुई हैं. तेजप्रताप की मुलाक़ात राबडी devi से हो चुकी है और उसके बाद ही उनका ये बयान सामने आया है.

TAGGED:
Share This Article