तेजस्वी यादव को हल्के में लेना IAS अधिकारियों को पड़ेगा महंगा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में वैसे अधिकारियों की शामत आनेवाली है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आलावा और किसी की नहीं सुनते.अपने मंत्रियों की बिलकुल परवाह नहीं करते .ऐसे ही अधिकारियों में सुमार एक नाम था आनंद किशोर का .तेजस्वी यादव ने उन्हें ठिकाने लगा दिया है.तेजस्वी यादव की पहल पर चर्चित आइएएस अधिकारी आनंद किशोर से कई महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार ले लिया गया है. सचिवालय के गलियारे में चर्चा है कि तेजस्वी की सलाह पर जल्द ही कई और अफसर इधर-उधर होंगे.राज्य में करीब दर्जन भर ऐसे आइएएस अधिकारी हैं, जिनकी गिनती अच्छे प्रशासक और खूब काम करने वालों अधिकारियों में होती है. हालांकि, एक शिकायत यह भी हैं कि ये अधिकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर किसी से भर मुंह बात नहीं करते हैं.

 

सूत्रों के अनुसार आनंद किशोर ने विभागीय मंत्री तेजस्वी यादव के साथ वही व्यवहार करने की कोशिश की, जिससे पूर्ववर्ती मंत्री तारकिशोर प्रसाद आहत रहते थे. दो मार्च को किशोर को नगर विकास एवं आवास के प्रधान सचिव और पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद से हटा दिया गया. इसका जिम्मा अरुणीश चावला को दिया गया, जो मुख्यमंत्री सचिवालय में रह चुके हैं.सिर्फ एक ट्रांसफर से उन अफसरों में हड़कंप है क्योंकि जिनके बारे में मान्यता थी कि इन्हें च्वाइस पोस्टिंग का वरदान प्राप्त है.

 

संभावना यह है कि जिलों के डीएम और एसपी के ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी तेजस्वी की सलाह को प्राथमिकता दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी के बीच शुरुआती दिनों की तुलना में अच्छा समन्वय बना है. गौरतलब है कि पहले नीतीश कुमार ट्रान्सफर पोस्टिंग के मामले में किसी की नहीं सुनते थे लेकिन तेजस्वी यादव की खूब सुन रहे हैं.अधिकारियों के ट्रान्सफर पोस्टिंग में खासतौर पर RJD कोटे के विभागों से जुड़े अधिकारियों के बारे में तेजस्वी यादव ही फैसला लेते हैं.

Share This Article