सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर से एलजेपी सांसद प्रिंस राज की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला मंलगवार तक के लिए टल गया है। दरअसल, आज दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट उनकी जमानत पर फैसला सुनाने वाला था, लेकिन अब अदालत ने निर्णय मंगलवार तक के लिए टाल दिया है। कल शाम 4 बजे कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा।
पीड़िता की वकील सुदेशा कुमारी ने कहा कि कोर्ट कल फैसला सुनाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पुलिस कस्टडी में लेकर प्रिंस राज से पूछताछ की जाए। निष्पक्ष जांच हो इसके लिए यह जरुरी है। सुदेशा कुमारी ने कहा कि पीड़िता का एक वीडियो क्लिप प्रिंस राज के पास है। हम चाहते हैं कि उसको सांसद से लिया जाए। उसके बारे में भी उनसे पूछताछ हो। उन्होंने कहा कि हम प्रिंस की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करेंगे।
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद गुरुवार को अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। गौरतलब है कि एक युवती ने प्रिंस राज पर रेप केस किया है। कोर्ट के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता एलजेपी की मेंबर भी रह चुकी है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नशा का दवा खिलाकर प्रिंस ने उनके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। वहीं पीड़िता के खिलाफ सांसद प्रिंस राज ने भी युवती और उसके दोस्त पर ब्लैकमेलिंग और एक्सटॉर्शन का आरोप लगाया है।