सीएम नीतीश के कार्यकाल पर सुशील मोदी ने उठाया सवाल, विपक्ष पर भी बोला हमला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर गरमाई रहती है. इस बीच राजनीतिक नेता ही ऐसे बयान दे जाते हैं, जिसे लेकर सियासत बढ़ जाती है. इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. बता दें कि, पिछले कई सैलून से एनडीए की सरकार चल रही है. नीतीश कुमार का कार्यकाल पिछले कई सालों से चल रहा है.

इस बीच जदयू के नेता व कार्यकर्ताओं पूरी तरह से मानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का विकास हुआ है. लेकिन, एनडीए के घटक दल भाजपा ऐसा नहीं मानती है. दरअसल, सुशील मोदी के द्वारा सीएम नीतीश के कार्यकाल पर सवाल उठाया गया और इसके साथ ही विपक्ष दल राजद पर हमला भी बोला है. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, एनडीए के घटक दलों में अक्सर कुछ मुद्दों पर मतभेद रहे, लेकिन इससे सरकार की स्थिरता और गवर्नेंस पर कोई असर नहीं पड़ा.

साथ ही राजद पर हमला करते हुए लिखा कि, लोग भूले नहीं हैं कि जब बीच के चार साल भाजपा और जदयू अलग रहे, तब बिहार का विकास किस तरह बेपटरी हुआ और अराजकता बढने लगी थी. इसके साथ लिखा कि, एनडीए अटूट है और वर्तमान नीतीश सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. इस ट्वीट के जरिये सुशील मोदी ने साफ़ कर दिया है कि एनडीए में मतभेद हैं लेकिन, फिर भी सरकार अपने कार्यकाल पूरा करेगी. वहीं, बीच में जदयू ने राजद का दामन थाम लिया था जिसको लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

Share This Article