फेक वीडियो वायरल करने के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का सरेंडर
सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: विगत लोकसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी का फेक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोपी पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह मुखिया इमदाद हुसैन ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश कुमार की अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर लोकसभा चुनाव के दिन निजी न्यूज चैनल के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल कर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव का फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोप था. इस मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष समेत आधा दर्जन कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध सदर थाना में आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसके बाद मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने सभी आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट निर्गत करते हुए कुर्की जब्ती करने का निर्देश पुलिस को दिया था. मामले में पुलिस के दबाव के बाद पूर्व जिला अध्यक्ष ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. मौके पर उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए न्यायालय पर भरोसा जताया है. कहा है कि पूरे मामले में उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है. गौरतलब है कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होने से चंद घंटे पूर्व सोशल मीडिया में एक निजी टीवी चैनल के नाम का सहारा लेकर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव को अपना समर्थन देने का फेक वीडियो वायरल किया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव में न सिर्फ राजद प्रत्याशी की जमकर किरकिरी हुई थी बल्कि मतदाताओं के बीच उत्पन्न असमंजस की स्थिति से उन्हें हार तक का सामना करना पड़ा था. हालांकि चुनाव आयोग और स्थानीय पुलिस से मामले की लिखित शिकायत के कुछ घंटे के भीतर सोशल मीडिया से फेक वीडियो गायब हो गया था. इस मामले में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद राजद प्रत्याशी ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष समेत आधा दर्जन कार्यकर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया था। लेकिन साक्ष्य नहीं मिलने और मामले में राजनीति पारा बढ़ने के बाद पुलिस ने सभी को पीआर बांड पर छोड़ दिया था. मामले को लेकर राजद और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई।