सुपौल मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत, बूथ संख्या 243 पर थे तैनात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कन्या मध्य विद्यालय पर तैनात एक मतदान कर्मी सदानंद राय की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मतदानकर्मी बीरपुर में सिंचाई विभाग में कार्यरत थे । बूथ संख्या 246 पर मौत हुई है। सदानंद राय अस्थमा के मरीज थे ।

इससे पहले दूसरे चरण के मतदान के दिन वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के सबइंस्पेक्टर केआर भाई की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई थी। सब इंस्पेक्टर केयर भाई गुजरात बीएसएफ में पदस्थापित थे। वह गुजरात राज्य के वडोदरा शहर के रहने वाले थे।

वहीं पहले चरण के मतदान के दौरान भी मतदान प्रक्रिया के दौरान दो अलग -अलग जगहों पर दो की मौत हो गई थी। पहली मौत सासाराम के काराकाट विधानसभा के उदयपुर गांव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर हो गई। वहीं दूसरी मौत नवादा के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंड की हार्टअटैक से मौत हो गई थी।

Share This Article