तेज-तेजस्वी ने किया एक साथ लंच, अपने हाथों से खिलाया छोटे भाई को

City Post Live - Desk

तेज-तेजस्वी ने किया एक साथ लंच, अपने हाथों से खिलाया छोटे भाई को

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप काफी एक्टिव हो गए हैं. पार्टी के भीतर हो या पार्टी के बाहर लगातार तेज प्रताप बड़े फैसले ले रहे हैं. इन फैसलों में तेजस्वी और पार्टी के अन्य सदस्यों की मंजूरी है या नहीं, ये तो पता नहीं. लेकिन आज जो बिहार विधानसभा के कैंटीन से तस्वीर सामने आई है. उसे देख राजद  के राष्ट्रिय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हो या राबड़ी देवी. मां-बाप के अलावे पार्टी के अन्य सदस्य भी इस तस्वीर को देख खाफी खुश होंगे.

दरअसल आज लालू यादव के दोनों लाल एक साथ विधायक कैंटीन में पहुंचे. यहां दोनों भाइयों ने कैंटीन में बने मसाला डोसा खाने की इच्छा जताई. इस पर विधायक कैंटीन का वेटर ने भी फौरन मसाला डोसा लेकर उनके सामने हाजिर हो गया. दोनों भाइयों ने फौरन अपने कुर्ते के बाजू ऊपर किए और मसाला डोसा का लजीज स्वाद लेने लगे. इस दौरान बड़े भाई तेजप्रताप ने अपने हाथों से छोटे भाई तेजस्वी को मसाला डोसा का निवाला खिलाया और साथ में चटनी भी खाने को दी. मौके पर मौजूद अन्य विधायकों ने भी इस दौरान मसाला डोसा का लुत्फ लिया और दोनों भाइयों के प्यार को देख मुस्कुराते नजर आए.

गौरतलब है कि दोनों भाइयों के बारे में विरोधियों के द्वारा कहा जाता है कि इनकी आपस में बनती नहीं है. दोनों की सोंच और विचार अलग हैं. लेकिन जब पार्टी की बात आती है तो दोनों एक साथ खड़े दिखाई देते हैं. हालांकि ये नजारा बीते लोकसभा चुनाव में देखने को नहीं मिला था. लेकिन इस नई तस्वीर ने विरोधियों को बड़ा मैसेज दिया है. जाहिर है तेज प्रताप ने तेज रफ़्तार तेजस्वी सरकार के स्लोगन के साथ चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. अपने छोटे भाई जिसे वो अर्जुन बुलाते हैं, किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री बनाना उनका लक्ष्य है.

बन्दना शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article