सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब अपना कुनबा बचाने की कवायद में जुट गये हैं। ताबड़तोड़ कई झटके खाने के बाद एक बड़े झटके के अंदेशे से सहमे तेजस्वी यादव ने अब अपनी पार्टी के नाराज नेताओं और विधायकों को बचाने की कोशिश शुरू कर दी है। तेजस्वी वैसे नेताओें के साथ एक मीटिंग कर रहे हैं जो पार्टी से नाराज हैं और जिनके आरजेडी छोड़ने के कयास हैं। तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के नेताओं का मन टटोलने में लगे हैं इसलिए आनन-फानन में उन्होंने मीटिंग बुला ली है।
तेजस्वी यादव की इस इमरजेंसी मीटिंग में अब्दुल बारी सिद्धकी भी मौजूद हैं। अब्दुल बारी सिद्धकी को लेकर भी कल से यह कयास लग रहे हैं कि वे भी जेडीयू का दामन थाम सकते हैं। आलोक मेहता और भोला यादव को लेकर भी कयास हैं कि वे जेडीयू का दामन थाम सकते हैं अगर कयास सही साबित हुए तो तेजस्वी के लिए यह बड़ा झटका होगा ऐसे में तेजस्वी अपने कुनबे को बिखरने से बचाने की कोशिश में जुट गये हैं। हांलाकि कयासों से अलग कुछ नाम हैं जिनके बारे में बिल्कुल तय है कि वे आरजेडी छोड़कर दूसरी पार्टियों का दामन थाम सकते हैं। आरजेडी विधायक महेश्वर यादव, फराज फातमी और चंद्रिका राय जेडीयू ज्वाइन करेंगे यह बिल्कुल तय है। फराज फातमी पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी के बेटे हैं और अली अशरफ फातमी ने एक साल पहले हीं जेडीयू का दामन थाम लिया था।
आरजेडी विधायक फराज फातमी कई मौकों पर सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते रहे हैं इसलिए माना जा रहा है कि वे भी पिता की राह पर चलेंगे और जेडीयू ज्वाइन करेंगे। आरजेडी विधायक महेश्वर यादव खुलकर बगावत का बिगुल फूंकते रहे हैं और तेजस्वी यादव पर हमलावर रहे हैं। चंद्रिका राय न सिर्फ आरजेडी के विधायक हैं बल्कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के ससुर भी हैं लालू यादव और चंद्रिका राय के परिवार के बीच रिश्तों में जो तल्खी आयी है और जिन वजहों से आयी है वो सब जानते हैं ऐसे में उनका जेडीयू में जाना भी तय माना जा रहा है।