चिराग पासवान पर तेजस्वी का पलटवार-‘बालहठ के कारण पिता और चाचा को पद से हटा रहे चिराग’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के दो युवा नेता भिड़े हुए हैं और इस इस भिड़ंत से बिहार की सियासत गर्म है। लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दूसरे से भिड़े हुए हैं। पहले चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को अहंकार छोड़ने की नसीहत दी और अब तेजस्वी यादव ने उन पर हमला किया है।
चिराग पासवान ने कहा था कि तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं और अपने छोटे भाई तेजस्वी को मैं सलाह देता हूं कि वे अहंकार छोड़ें। तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर पलटवार किया है। अपने ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि-‘ चिराग पासवान ने बीजेपीध्आरएसएस के बालयोग शिविर में सीखी सूक्ष्म क्रियाओं को अपने घर में लागू करना शुरू कर दिया है। वो बालहठ के चलते पिता आदरणीय रामबिलास पासवान जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष और चाचा श्री पशुपति पारस को प्रदेश अध्यक्ष से हटा रहे है। चिराग जी,बालयोग शिविर जाना बंद करे।’