छात्र नेता उमर फ़ारूक़ ने राजद के सभी पदों से दिया इस्तीफा

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: छात्र राजद के पूर्व पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष उमर फ़ारूक़ ने राजद के सभी पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उमर फ़ारूक़ नेता प्रतिपक्ष और लालू के बेटे तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से आते हैं और उनके इस्तीफे से तेजस्वी को विधानसभा चुनाव में कड़ा झटका लग सकता है। अपने इस्तीफे पर उमर फ़ारूक़ ने कहा कि  उन्होंने सात साल से लगातार पार्टी में रहकर छात्र हितों में अनेकानेक आंदोलन करके पटना विश्वविद्यालय एवं बिहार के कई जिलों में छात्र राजद का नेतृत्व किया है लेकिन पार्टी के द्वारा हम और हमारे टीम के सभी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर लोकतंत्र नहीं होने के कारण संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता के साथ न्याय नहीं हो पाता है।

Share This Article