बालिका गृहकांड पर तेजस्वी का ताबड़तोड़ हमला-‘शर्म बची हो तो माफी मांग ले सीएम’
सिटी पोस्ट लाइवः मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमला बोला है। यादव ने ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमला बोला है। तेजस्वी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं और सीएम पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है सीएम नीतीश कुमार बालिका गृह कांड में पूरी तरह से नंगा हो गए हैं। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि नीतीश कुमार के अति करीबी दुलरवा ब्रजेश ठाकुर ने CM के संरक्षण मे 34 बच्चियों का सत्ताधारी नेताओं द्वारा सामूहिक बलात्कार उपरांत 11 बच्चियों को मारकर गाड़ दिया।
नीतीश कुमार में शर्म बची है तो मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में साक्ष्य मिलने के बाद तो अब माफ़ी माँग लेनी चाहिए।
नीतीश कुमार ब्रजेश ठाकुर के मुज़फ़्फ़रपुर घर क्या करने जाते थे?
उन्होंने उस दरिंदे पर FIR क्यों नहीं की? बाद मे की तो पॉक्सो एक्ट की धारा क्यों नहीं लगाई?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2019
हिंदू रीति से दाह-संस्कार भी नहीं किया। बाक़ी बच्चियाँ अभी भी गायब है। नीतीश सरकार नंगी हो चुकी हैआपको बता दे कि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में मुजफ्फर पुर शेल्टर होम केस में शुक्रवार को 30 पेज के हलफनामा पेश किया है। उस हलफनामे में सीबीआई ने कहा है कि बृजेश ठाकुर पर 11 लड़कियों की हत्या के आरोप की जांच चल रही है वह जल्द ही एक पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी। तेजस्वी यादव ने लिखा कि-‘ हम राज्यपाल से अनुरोध करते हैं कि मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड में नीतीश सरकार की पूर्ण संलिप्तता पाए जाने के बाद इस अनैतिक एवं व्यभिचारी नीतियों और कुछेक दुराचारी मंत्रियों से युक्त सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे तभी बिहार की माताएँ और बहन-बेटी सुरक्षित रह सकेंगी।’
वहीं अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा-‘ ‘नीतीश कुमार में शर्म बची है तो मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में साक्ष्य मिलने के बाद तो अब माफी माँग लेनी चाहिए।नीतीश कुमार ब्रजेश ठाकुर के मुजफ्फरपुर घर क्या करने जाते थे?उन्होंने उस दरिंदे पर थ्प्त् क्यों नहीं की? बाद मे की तो पॉक्सो एक्ट की धारा क्यों नहीं लगाई?’