आंधी-तूफान ने मचाई भारी तबाही, पेड़, घर और बिजली के खम्भे गिरे
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शनिवार देर रात आए आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई है. राज्य के कई हिस्सों में आंधी तूफान की वजह से बिजली गुल हो गई. जिसके कारण लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. जानकारी के मुताबिक आंधी तूफान में छपरा जिले में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई और वैशाली जिले में ठनका गिरने की वजह से 2 मवेशियों की मौत हो गई. वहीं मोकामा में आंधी और बारिश ने घरों और पेड़ों को धराशायी कर दिया. साथ ही कई बिजली के खम्भे गिर गए, जिससे किसी जान माल की छति तो नहीं लेकिन बिजली गुल होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है.बता दें देश के कई हिस्सों में आए आंधी और तूफान के बाद मौसम विभाग ने रविवार को भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि अगले 24 घंटों में बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और जोरदार बारिश होगी. जिन जिलों को लेकर खास तौर पर अलर्ट जारी किया गया है उनमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, दरभंगा और आसपास के अन्य जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने इस बात की भी आशंका जताई है कि अगले 24 घंटों में आंधी तूफान और बारिश के बीच बिजली गिर सकती है.