तेज-आंधी-बारिश से ट्रेन परिचालन बाधित, आम-लीची की फसलों को भारी नुकसान.

City Post Live
तेज-आंधी-बारिश से ट्रेन परिचालन बाधित

सिटीपोस्टलाईव:शनिवार का दिन कुछ लोगों के लिए राहत लेकर आया तो ज्यादातर लोगों के लिए तबाही .शनिवार को रात एक बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला. देर रात पटना सहित कई जिलों में तेज आंधी-बारिश के कारण भीषण गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन इससे भारी क्षमि भी हुई. मौसम विभाग ने पहले ही आंधी-बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था. इस बीच रविवार सुबह तक पटना-हावड़ा रेलखंड पर आंधी के कारण  ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.

मौसम विभाग ने  बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण,  बक्सर, आरा, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा तथा आसपास के इलाकों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया था.लेकिन पटना में भी जमकर आंधी तूफ़ान का दौर आया.

शनिवार की आधी रात और रविवार की सुबह लखीसराय जिले में तेज आंधी-बारिश पटना-हावड़ा मेन लाइन स्थित किऊल के पास वंशीपुर स्टेशन पर हाई टेंशन तार टूटकर गिर गया.बिजली कट जाने के कारण मेन लाइन पर देर रात से सुबह चार बजे तक अप एवं डाउन लाइन पर ट्रेन परिचालन बाधित रहा. नालंदा व समस्‍तीपुर में भी आंधी के साथ तेज बारिश हुई. राज्‍य के अन्‍य कई भागों में भी आंधी से कई पेड़ों व मकानों को क्षति हुई. खासकर आम व लीची की फसलों को नुकसान हुआ.

Share This Article