पूजा पंडालों में घूमते नजर आये केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दशहरा पूजा के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में एक आम आदमी की तरह अपने परिवार के साथ बाज़ार में घूमते नजर आये. नित्यानंद राय हाजीपुर में दुर्गा पूजा मेले में बच्चों को साथ घूमते नजर आये. अपने बीच केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री को घूमते देख लोग बहुत खुश थे.लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाते रहे.
हमेशा सुरक्षा व्यवस्था घेरे में रहनेवाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मंगलवार को दशहरे के मेले में सड़को पर पैदल घूमते दिखे तो लोग उन्हें देखने उमड़ पड़े. हाजीपुर में गृह राज्य मंत्री बच्चो के साथ कभी झूलों पर झूलते नजर आये तो कभी लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाते और हाथ मिलाते नजर आये.देर रात तक हाजीपुर में दुर्गा पूजा के पंडालों नित्यानंद राय बच्चों के साथ घूमते दिखे. अपने चहेते स्थानीय नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के इस कॉमन मैन वाले स्टाइल ने लोगों को भी खूब लुभाया.
दुर्गा पूजा के मेले की मस्ती करने के लिए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय प्रोटोकॉल को तोड़ बिना स्थानीय प्रशासन को बिना बताये मेले की भीड़ में घूमने निकल गए थे.मंत्री जी का ये अंदाज सेल्फी लेते लोगों को तो पसंद आया, लेकिन जब गृह राज्य मंत्री के घूमने की खबर स्थानीय प्रशासन को लगी तो जिले के आला पुलिस अधिकारी भागे भागे पहुंचे.