गरीबों, मजदूरों के साथ क्रूर मजाक कर रही राज्य सरकार: बाबूलाल मरांडी

City Post Live

गरीबों, मजदूरों के साथ क्रूर मजाक कर रही राज्य सरकार: बाबूलाल मरांडी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा नेता विधायकदल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य के लगभग 9 लाख प्रवासी मजदूर आज विभिन्न राज्यों में फंसे है, उनके परिजन चिंतित है परंतु सरकार की मशीनरी उनतक पहुचने में बिफल है। 1 महिनेके बाद भी यह सरकार आंकड़ा नही जुटा सकी।केंद्र सरकार ने गरीबों केलिये राशन मुहैया कराया है उसका वितरण तक नही करा पा रही सरकार।इसमें भी काला बाजारी की शिकायत मिल रही। श्री मरांडी ने कहा कि देश के अन्य राज्य अपने अपने प्रदेश के प्रवासी छात्रों की चिंता कर रहे है परंतु हेमंत सरकार आरोप प्रत्यारोप में समस्या को टाल रही। ऐसे गंभीर परिस्थिति में सरकार अकर्मण्य बनी हुई है।

हेमंत सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है: रघुवर दास
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपवास के बाद कहा कि कठिन परिस्थितियों में ही व्यक्ति हो या सरकार उसकी परीक्षा होती है। कोरोना संकट में  हेमंत सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया है।आज लाखो मजदूर सहायता को तरस रहे है ,बच्चे हतोत्साहित होकर घोर निराशा में है और राज्य सरकार बयानबाजी में उलझ कर रह गई है। ऐसे में राज्य की जनता का हेमंत सरकार से भरोसा उठ रहा है।

भाजपा ने लोकतांत्रिक परिक्रिया से सरकार का ध्यान खींचा: धर्मपाल सिंह
संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने आज के उपवास केलिये सभी प्रदेश पदाधिकारियों ,कोरे कमिटी के सदस्यों सांसद विधायक गण , मेयर, डिप्टी मेयर ज़िला परिषद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष गण सहित ज़िला अध्यक्ष गणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि में जनता की सेवा केलिये ऐसा कार्यक्रम लोकतांत्रिक और प्रभावी है। राज्य सरकार इस भावना को ध्यान में रखते हुए गरीबों,मजदूरों छात्रों की चिंता करे। आज पूरे प्रदेश में कोरोना संकट के बीच  प्रवासीमजदूरों और छात्रों की समस्या को लेकर भाजपा ने 10 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक उपवास  का कार्यक्रम रखा। जिसमे अपने अपने घरों से ही पार्टी के कोरे कमिटी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद विधायक गणजिलाध्यक्ष गण पार्टी से जुड़े मेयर ,डिप्टी मेयर,ज़िला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष,पार्टी के वरिष्ठ नेता गण शामिल हुए। उपवास पर बैठे लोगों ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता के बीच अपनी बातों को रखते हुए ध्यान आकृष्ट कराया।

Share This Article