सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आर पी एन सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराँव जी के उपस्थिति में प्रदेश मीडिया विभाग की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । आज की बैठक में पार्टी प्रवक्ताओं एवं मीडिया पैनलिस्टों को संबोधित करते हुए झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आर पी एन सिंह ने कहा कि बहुसंख्य कार्यकर्ताओं की मेहनत के बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सहयोग से गठबंधन की सरकार बनी है इसलिए मीडिया विभाग के लिए यह चुनौती और अवसर दोनों हैं पार्टी संगठन के गतिविधियों की जानकारी के साथ सरकार के द्वारा किये जा रहे कामों को ज्यादा से ज्यादा पहुंचे इस पर पूरी तरह केंद्रित रहना है हमारी सोच सकारात्मक हो और अनुशासन के दायरे में हो इस बात की ताकीद की। प्रत्येक सप्ताह विभाग की बैठक हो जिसमें समसामयिक मुद्दों पर सम्यक विचार हो ।
वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि प्रवक्ता संगठन एवं सरकार के कार्यों को जनता के बीच में मीडिया के माध्यम से रखें मीडिया एक उचित माध्यम है अपनी बातों को जनता के बीच में रखने के लिए इसलिए प्रवक्ताओं की नजर पैनी रहनी चाहिए सरकार बनने के बाद फूड एंड सप्लाई विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, हेल्थ एवं कृषि विभाग द्वारा जनता के हित में कई अहम कदम उठाए गए हैं । लाख झारखंड के उन परिवारों को फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा फूड सिक्योरिटी एक्ट के माध्यम से अनाज देने का निर्णय लिया गया है ।नरेगा द्वारा हमारे राज्य के जितने भी मजदूर हैं उन्हें कार्य दीया गया है ।ीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि टीम अच्छा से काम कर रही है और भविष्य में भी अच्छा काम करती रहेगी सारे प्रवक्ता अपने जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। आज के बैठक में राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, आलोक दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, शहजादा अनवर, आभा सिन्हा, अजय शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता, कुमार राजा , प्रभाकर तिर्की, डॉ एम तौसीफ , डॉ राकेश किरण, ज्योति सिंह मथारू, ईश्वर आनंद, अमूल्य नीरज खलखो शामिल थे ।