सिटी पोस्ट लाइव :सत्ताधारी दल JDU के विधायक गोपाल मंडल की तेजस-राजधानी एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर-02309) में अंडरवियर और बनियान पहनकर घूमनेवाली तस्वीर को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. लेकिन उनके खिलाफ जो शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है, वह होश उड़ा देने के लिए काफी है.विधायक जी नंग धडंग ट्रेन में तफरी ही नहीं कर रहे थे बल्कि यात्रियों के साथ बदसलूकी भी कर रहे थे. JDU विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. दिल्ली रेलवे पुलिस को दिए आवेदन में सहयात्री प्रह्लाद पासवान ने उन पर छिनैती का भी आरोप लगाया है.
प्रह्लाद पासवान के अनुसार जब उन्होंने विधायक को टोका कि वह अंडरवियर पहनकर ट्रेन में नहीं चल सकते हैं. कई महिलाएं भी इसमें यात्रा कर रही हैं. इस पर वह और उनके लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी.मेरे 20 ग्राम सोने की चेन और सोने की अंगूठी छीन ली. साथ ही जातिसूचक शब्द कहकर गाली दी.’ प्रह्लाद पासवान ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक और उनके साथ चलने वाले सभी लोग शराब के नशे में थे. पूरे रास्ते उन्हें परेशान किया गया. मुंह में गंदा पानी डाल दिया गया.
विधायक गोपाल मंडल और उनके साथी गुरुवार को तेजस-राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में सीट नंबर 13, 14 और 15 पर सफर कर रहे थे. इस दौरान वे ट्रेन में सिर्फ बनियान और अंडरवियर में टहलते दिखे. इस पर 22-23 नंबर सीट पर परिवार के साथ बैठे यात्री प्रह्लाद पासवान ने आपत्ति जताई. इस पर उनसे गाली-गलौज करने लगे. विधायक ने चलती ट्रेन में खूब हंगामा किया. यात्रियों की शिकायत पर ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही RPF की टीम मौके पर पहुंची. समझाने के बाद विधायक अपने A-1 कोच के कूपे में चले गए.
मामला गर्म होने पर शुक्रवार दोपहर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी विधायक के बचाव में आए गए. उन्होंने कहा- ‘कभी-कभी आदमी लेटा रहता है, सोया रहता है तो अंडरवियर-गंजी में निकल जाता है. हालांकि, सार्वजनिक जगह पर इन सब मर्यादाओं का ख्याल रखना चाहिए. वो भी तब जब आप माननीय विधायक हो.’