बुढापे में रास नहीं आया बेटे को मां का प्रेम प्रसंग ,बन गया माँ का कातिल

City Post Live
बुढापे में रास नहीं आया बेटे को मां का प्रेम प्रसंग ,बन गया माँ का कातिल

सिटीपोस्टलाईव: भागलपुर जिले के जगदीशपुर के सन्हौली गांव में रविवार की देर रात बड़े पुत्र मो, तबरेज़ ने अपनी मां बीबी गुड़िया उर्फ जहाना की गोली मारकर हत्या कर दी. गुड़िया को एक गोली आंख में और दूसरी गोली पेट में लगी थी. महिला के पति की मौत करीब आठ वर्ष पूर्व चुकी थी लेकिन फिर भी रासलीला रचाने से बाज नहीं आ रही थी.

जिस वक्त यह घटना घटी उस समय महिला के साथ उसका छोटा पुत्र सादाब घर में मौजूद था. उसने बताया कि बड़े भाई तबरेज ने मां को गोली मार दी और भाग गया.पिता की मौत के बाद बेटे अपनी मां की हरकतों से परेशान थे, क्योंकि वो गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम कर रही थी और उसके साथ निकाह करना चाहती थी.बेटे उसे समझा कर थक गए लेकिन जब वह प्रेम-प्रसंग को रोकने को तैयार नहीं हुई तो बड़े बेटे ने उसे गोली मार दी.

पड़ोसियों के अनुसार मृत महिला गुड़िया उर्फ जहाना ने बहन के मरने के बाद उसके पति से ही शादी रचा ली थी. उसके चार बेटे हुए और दो बेटियां हुईं. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. बड़े दोनों बेटों ने मां को समझाया कि इस उम्र में दूसरे मर्द के बारे में ना सोचो, लेकिन मां नहीं मानती थी.फिर क्या था बेटे ने उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी.

Share This Article