City Post Live
NEWS 24x7

सिमुलतला विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी

कक्षा छह में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को रिजल्ट जारी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य परीक्षा 24 जून को पटना के विभिन्न केंद्रों पर दो पाली में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 बजे गणित और मेंटल एबिलिटी तथा दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक ¨हदी, अंग्रेजी, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. दोनों पाली में 150-150 अंक की परीक्षा होगी. गणित से 100 अंक.15 जून को सफल परीक्षार्थी को देंगे. प्रारंभिक परीक्षा 20 मई को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित .

सिटी पोस्ट लाईव ;बिहार बोर्ड के रिजल्ट में अपना परचम लहराने वाले  सिमुलतला आवासीय विद्यालय एकबार फिर से नए छात्रों का नामांकन लेने को तैयार है. कक्षा छह में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में कुल 1,267 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 640 छात्र तथा 627 छात्राएं शामिल हैं. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. बीईओ बोर्ड की वेबसाइट से मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर हस्ताक्षर और मुहर लगाने के बाद 15 जून को सफल परीक्षार्थी को देंगे. प्रारंभिक परीक्षा 20 मई को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसमें शामिल होने के लिए 11,760 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि परीक्षा में 11,311 विद्यार्थी शामिल हुए थे.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य परीक्षा 24 जून को पटना के विभिन्न केंद्रों पर दो पाली में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 बजे गणित और मेंटल एबिलिटी तथा दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक ¨हदी, अंग्रेजी, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. दोनों पाली में 150-150 अंक की परीक्षा होगी. गणित से 100 अंक, मेंटल एबिलिटी से 50, ¨हदी, अंग्रेजी और विज्ञान से 40-40 तथा सोशल साइंस से 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. गणित छोड़कर अन्य सभी विषयों के प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. पहली पाली में परीक्षार्थियों को 24 पृष्ठों की एक उत्तरपुस्तिका दी जाएगी। दूसरी पाली में सभी प्रश्न एक-एक अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. इसका जवाब ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों को गोला रंग कर देना होगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे. काला और नीला बॉल पेन से ही गोला परीक्षार्थी रंग सकते हैं. प्रश्नों का स्तर कक्षा पांच के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा. गलत जवाब के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ओएमआर शीट तथा उत्तरपुस्तिका से किसी तरह की छेड़खानी करने पर संबंधित परीक्षार्थी का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. ओएमआर शीट पर व्हाइटनर, ईरेजर, ब्लेड, नेल आदि का प्रयोग करने पर रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. परीक्षा भवन में कैलकुलेटर, मोबाइल तथा किसी तरह के इलेक्ट्रिॉनिक गजट ले जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.बोर्ड ने परीक्षार्थियों को दोनों पाली में निर्धारित समय से 30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करने का निर्देश जारी किया है. पहली पाली में सुबह 9:30 बजे तथा दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगी. स्पॉस्टिक, नेत्रहीन तथा वैसे परीक्षार्थियों को जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें लेखक की सुविधा दी जाएगी. लेखक के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से अनुमति लेनी होगी. ऐसे परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से प्रति घंटा 10 मिनट अतिरिक्त दिया जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.