श्रमदान से सड़क मरम्मति के कार्य को रोका जाना दुःखद: बाबूलाल मरांडी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रांची के बरियातू रोड को लेकर सरकारी तंत्र के रवैये पर गहरी निराशा और क्षोभ का इजहार किया है।श्री मरांडी ने कहा की  झारखंड सरकार  एक तरफ तो गड्ढों से भरी इस खतरनाक हो चुकी सड़क की मरम्मत में रूचि तो दूर की बात और दूसरी तरफ जब नागरिक संगठन झारखण्ड सिविल सोसाइटी ने श्रमदान से सड़क की मरम्मत का जो काम  शुरू की तो प्रशासन ने उसे रोक दिया। श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में व्यक्तिगत रूचि लेकर सड़क की अविलम्ब मरम्मत कराने और नागरिक संगठन झारखण्ड सिविल सोसायटी की पहल को प्रोत्साहित करने की मांग की है। श्री मरांडी ने कहा कि बरियातू रोड की कहानी कोई नई नहीं है  पथ निर्माण विभाग से नगर विकास विभाग ने अपने हाथ में लिया थाद्य इस सड़क को स्मार्ट रोड बनाया जाना था लेकिन हुआ ठीक उलटा।

इस सड़क की मरम्मत लम्बे समय से नहीं हुई है और लम्बे समय से ये रोड बदनाम रहा है। जब लोगों ने शिकायतें शुरू की तो धूमकेतु की तरह एक दिन अचानक नगर विकास सचिव सड़क पर प्रकट हुए और उन्होंने कह दिया कि सड़क पर बस छोटे-मोटे गड्ढे हैंद्य कांटाटोली की स्थिति देखकर भी उन्होंने कह दिया कि यातायात सुचारू है, जनता को कोई दिक्कत नहीं है। ये उनका सोचना हो सकता है लेकिन एक आम आदमी जो स्कूटर पर चलता है और जिसकी पत्नी गड्ढे की वजह से गिरती है, उसको पता चलता है कि सड़क की हालत कितनी खराब हैद्य जो लोग महंगी गाड़ियों में काला शीशा चढ़ाकर चलते हैं उन्हें उनकी महंगी गाड़ी का सोफेस्टिकेटेड शॉक एबजॉर्बर गड्ढों का एहसास नहीं होने देता, इसलिए वे आम आदमी का दर्द समझ भी नहीं पाते। इस तरह से आम आदमी का मज़ाक नहीं बनाया जाना चाहिए।

Share This Article