गया : गोलीकांड पीड़ित ने पूर्व सीएम से लगाई न्याय की गुहार, मांझी ने दिया भरोसा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गया सिविल लाइन थाना कांड संख्या 289/20 के अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।  सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पितामहेश्वर मोहल्ला के राजू भारती उर्फ शतरोधन सिन्हा को 13 अगस्त को अपने पुराने घर से नए घर पर जाने के दौरान घात लगाए अपराधियों ने संध्या करीब 6 बजे अंधाधुन फायरिंग कर हत्या के नियत से गोली चलाई. जिसमें राजू भारती के पेट में तीन गोली लगी थी जिसके बाद अपराधियों की पहचान पीड़ित स्वयं कि थी लेकिन पुलिस के हाथ से अपराधी अभी तक बेखौफ शहर में घूम रहे हैं। अपराधि को गिरफ्तार नहीं होने से परिजन दहशत में जीने को विवश है

पीड़त की पत्नी रानी नूतन ने गया एसएसपी से मिल कर आवेदन देकर न्याय की गुहार भी लगाई थी लेकिन उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अभी – तक अपराधियों की गिरफ्तारी नही कि है मेरे पति को हत्या हो जाएगी तब पुलिस अपराधी की गिरफ्तार करेगी साथ ही कहा की अपराधी हमेशा मेरे पति को जान से मारने के फिराक में लगे हैं लेकिन पुलिस की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। अपराधी के डर से घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। डर के साए में जीने को विवश है। इस संदर्भ में पीड़ित आज न्याय की गुहार लगाने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलकर न्याय की गुहार की बात कही। पूर्व सीएम पीड़ित के समक्ष नगर पुलिस अधीक्षक से बात कर पीड़ित को पूर्व सीएम ने बताया कि जल्द न्याय मिलेगा।

Share This Article