सिटी पोस्ट लाइव : “लोकसभा में आज राहुल गांधी ने तो ठांस दिया. भाजपा को हिलाकर रख दिया. लोकसभा में छोटे-मोटे भूकंप का दृश्य तो बन ही गया. उन्होंने कहा कि जिस मज़बूती के साथ और खुलकर राहुल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला, इससे उनका तो आत्मविश्वास बढ़ा ही होगा. सबसे बड़ी बात है कि पार्टी के अंदर और सहयोगियों के बीच भी उनके प्रति आज भरोसा बढ़ा होगा”,ये कहना है आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का .लोक सभा में मोदी सरकार पर राहुल गांधी के हमले के बाद शिवानन्द तिवारी ने जमकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
शिवानन्द तिवारी ने कहा कि बीजेपी की पूरी तैयारी अविश्वास प्रस्ताव पर वोट के ज़रिए देश के सामने अपनी अपराजेयता का प्रदर्शन करने का था. अपने बहुमत से ज़्यादा ताक़त दिखाने का सारा इंतज़ाम था. शिवानन्द तिवारी ने कहा कि बड़े अंतर से जीत कर देश को बीजेपी के अपराजेय होने का सन्देश देने में मोदी बिफल हुए हैं. राहुल गांधी ने उनकी संपूर्ण रणनीति को अपने ओजस्वी भाषण के जरिये धूलधुसरित कर दिया है. उन्होंने कहा कि चार वर्षों में पहली बार 56 इंच के सीना वाले प्रधानमंत्री के मुंह पर किसी ने उन पर आरोप लगाया कि आप चौकीदार नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार में भागीदार हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार को लोकसभा में मोदी सरकार के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ हमले किये. उन पर राहुल ने कई गंभीर आरोप लगाये. इतना ही नहीं, उन्होंने यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलकर यह सन्देश भी दे दिया कि कांग्रेसी किसी से नफ़रत नहीं करते. कांग्रेस के नेता दुश्मन को भी गले लगाना जानते हैं.