शेखर सुमन ने जीजा के नहीं मिलने पर उठाए सवाल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 22 दिनों से लापता नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) के डॉक्टर संजय कुमार को लेकर फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि FSL से जांच नहीं कराना बड़ी लापरवाही है. कहा-अगर उन्होंने सुसाइड की है तो डेड बॉडी कहां है?उनकी बरामदगी नहीं होने से परिवार के लोग काफी परेशान हैं. लापता डॉक्टर संजय की पत्नी प्रोफेसर सलोनी शेखर सुमन की चचेरी बहन हैं.

बुधवार को बहन से मिलने पटना पहुंचे शेखर पटना पुलिस की जांच और कार्रवाई को लेकर सवाल खड़ा करते हुए मामले की CBI जांच की मांग की है.उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से गुहार लगाई है.शेखर सुमन ने कहा कि 1 मार्च को अंतिम बार गांधी सेतु पर देखा गया। उनकी कार वहीं से बरामद हुई थी. उन्होंने पटना पुलिस से पूछा है कि अगर डॉ. संजय ने आत्महत्या की है, तो उनकी बॉडी कहां है? अब तक उनकी डेड बॉडी मिली क्यों नहीं? अगर किसी ने अगवा किया है तो पुलिस को पता होना चाहिए था. लेकिन फिरौती के लिए अब तक कोई कॉल नहीं आया है.

डॉ. संजय की कार 2 मार्च को गांधी सेतु से बरामद हुई. शेखर सुमन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बड़ी लापरवाही की है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले FSL की टीम से जांच करानी चाहिए थी, लेकिन पुलिस ने बिना जांच किए कार परिवार को सौंप दिया. फिर कार को जांच के लिए मंगवाया। इस स्थिति में पुलिस को क्या सबूत मिला होगा?शेखर सुमन ने कहा कि पुलिस का काम है मामले की जांच करना और साक्ष्य जुटाना, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि बहनोई को किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

TAGGED:
Share This Article