प्रचार एसपी का, कच्छा आरएसएस का पहनते हैं शत्रुघ्न सिन्हा: कांग्रेस नेता.
सिटी पोस्ट लाइव : शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ़ बिहारी बाबू अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं.कांग्रेस नेता और लोकसभा चुनाव में लखनऊ से उम्मीदवार रह चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शत्रुघ्न सिन्हा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं, लेकिन वे समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रचार करते हैं और कच्छा आरएसएस का पहनते हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को लखनऊ में सपा के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उनकी पत्नी पूनम सिन्हा सपा के टिकट पर प्रमोद कृष्णम के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं.गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार थे. कृष्णम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल्कि धाम के महंत हैं. वे साधु बिरादरी और मीडिया में जाना-माना नाम हैं. कांग्रेस में उन्हें आजकल बहुत अहमियत मिल रही है. कृष्णम को प्रियंका गांधी के साथ भी देखा गया था, जब उन्हें लखनऊ पुलिस ने रोका था.