सिटीपोस्टलाईव:(अमरनाथ चौधरी)आखिरकार सिटीपोस्टलाईव के द्वारा एक सप्ताह पूर्व दी गई खबर इस खबर पर बीजेपी सांसद शत्रुधन सिन्हा ने मुहर लगा ही दी कि वो बहुत जल्द ही पार्टी को गुडबाय कहनेवाले हैं.दरभंगा में कीर्ति झा आजाद के घर एक कार्यक्रम में पहुंचे शत्रु ने कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या किये जाने का आरोप लगाकर ये साबित कर दिया कि अब उनकी रह बदल गई है.उन्होंने कर्नाटक में अपनी पार्टी को सरकार बनाने पर आड़ेहाथ लेते हुए कहा कि जोड़-तोड़ की राजनीति कभी-कभी लोकतंत्र के लिए खतरा भी बन जाती है. इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलते हैं.उन्होंने सिटीपोस्ट की खबर पर एक तरह से मुहर लगाते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही बड़ा राजनीतिक परिवर्तन देखने को मिलेगा.
नागेन्द्र झा स्टेडियम में सांसद कीर्ति झा आजाद के पुत्र सौम्यवर्धन एवं पुत्रवधू स्वस्तिका को आशीर्वाद देने पहुंचे शत्रु ने लालू प्रसाद यादव को अपना पारिवारिक मित्र बताते हुए कहा कि बीजेपी देश के लिए खतरा बन गई है अब उसके नेताओं को बेल्ट बांध लेना चाहिए क्यूंकि फिर मुश्किल दिन आनेवाले हैं.गौरतलब है कि सिटीपोस्ट ने एक सप्ताह पहले ही ये खबर ब्रेक किया था कि पटनासाहिब से रामकृपाल यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं और उनके मुकाबले के लिए लालू यादव शत्रु को मैदान में उतारने की योजना आना चुके हैं.शत्रु को बस केवल बीजेपी द्वारा खुद निष्काषित किये जाने का इंतज़ार है .अगर नहीं किया तो यशवंत सिन्हा की तरह ही किसी दिन खुद कर देगें पार्टी छोड़ देने का एलान.