बागी शत्रु का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला,संभल जाने की दी चेतावनी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है. वैसे यह कोई नयी बात नहीं है. शत्रु अक्सर किसी ने किसी बहाने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाज़ी करते नजर आते हैं. इसी क्रम में एक बार फिर शत्रु ने मोदी पर निशाना साधा है. शत्रु ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “अगर मोदी जी ने समस्याओं का जल्द निदान नहीं किया गया तो चिड़िया खेत चुग जाएगी”.

शत्रु यहीं नहीं रुके, उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि -“पटना का सांसद होने के नाते वहां के लोग मुझसे पेट्रोल-डीज़ल के दाम, किसानों की हड़ताल, कश्मीर नीति, जजों के मुद्दे और उपचुनावों में हार पर सवाल पूछ रहे हैं. लेकिन हमारे पर कोई उत्तर नहीं है. क्या 2014 में हमने इन्हीं वादों के साथ सरकार बनाई थी, क्या 2019 में हम ये ही जवाब देंगे”. उन्होंने कहा कि – “प्रधानमंत्री जी, समस्याओं में तुरंत रिस्पॉन्स करना जरूरी है, वरना चिड़िया चुग जाएगी खेत”.

यह भी पढ़ें – बिहार सावधान ! दरवाजे पर दस्तक दे रहा निफाह ,हो गया है एडवाजरी जारी

Share This Article