सज संवर कर निकली शरद यादव की बैलगाड़ी, पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ निकला मार्च

City Post Live - Desk

सज संवर कर निकली शरद यादव की बैलगाडी, पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ निकला मार्च

सिटी पोस्ट लाइव : राजनेता भी जानते हैं कि आखिर उनके मार्च को मीडिया कैसे और क्यों तवज्जो देगी और कैसे अख़बारों की सुर्खियाँ बनेगी. इसी कारण सड़कों पर एक से बढ़कर एक तरीकों के साथ ये पार्टियाँ सरकार के खिलाफ विरोध करने निकलती है. आज ऐसा ही नजारा शरद यादव की नई नवेली पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल द्वारा पटना की सड़कों पर, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन में दिखा. दरअसल शरद की पार्टी जेडीएस सोमवार को पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ पटना की सड़कों पर मार्च करने उतरी. सुबह 11 बजे से कारगिल चौक से यह मार्च आरंभ हुआ.इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग साइकिल, टमटम और बैलगाडिय़ों पर मौजूद दिखें. जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री रमई राम और पूर्व सांसद अर्जुन राय सहित शरद यादव के अनेक सहयोगी मौजूद रहे. मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखा जा रहा था. पार्टी के सभी कार्यकर्ता सुबह से ही इसकी तैयारियों में जुट गए थे, जिसके बाद बैलगाड़ियों को पार्टी ने सजा धजा कर खुद सवार हो मार्च के लिए निकल पड़े. मार्च के दौरान मोदी विरोधी नारे लगाए गए. वहीँ पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पार्टी के नेताओं ने कहा कि सरकार अब जनता के साथ मनमानी कर रही है. महंगाई का बोझ आम नागरिकों के कन्धों पर पहले से था उसपर और बोझ डाल दिया गया.बता दें जेडीएस द्वारा आयोजित यह पहला मार्च है जिसे बेहद ख़ास बनाने में पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष शरद यादव ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. वहीं शरद यादव ने मांग की है कि जल्द से जल्द पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के अन्दर लाया जाए. ताकि सरकार अपने मन मुताबिक लोगों पर टैक्स का बोझ ना डाले. शरद ने कहा कि पहले केंद्र ने आम नागरिकों के ऊपर पेट्रोल डीजल का बोझ डाला उससे भी मन नहीं भरा तो रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर लोगों से पैसे वसूलने में लगी है. मार्च के पहले पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि शरद यादव लंबे अंतराल के बाद सोमवार को आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे. इस मार्च में हम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भी आवाज उठाएंगे. लोकतांत्रिक जनता दल आने वाले दिनों केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ सघन अभियान चलाएगा.

बिन ब्याही मां ने प्रेमी को भेजा जेल, कोर्ट ने मंदिर में करवाई शादी

Share This Article