शाहनवाज़ हुसैन को बिहार में बनाया गया MLC उम्मीदवार, बीजेपी ने जारी की लिस्ट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बिहार विधान परिषद के दो सीटों उप चुनाव होना है और इसके लिए एक सीट पर उम्मीदवार का एलान कर दिया गया है। बिहार से तीन बार सांसद और पूर्व  केन्द्रीय मंत्री रह चुके सैयद शाहनवाज हुसैन को बिहार में एमएलसी का उम्मीदवार बनाया गया है, तो वहीं इसके लिए बीजेपी ने लिस्ट जारी कर दी है।लिस्ट में जहां बिहार से एक उम्मीदवार का नाम है वहीं यूपी से 6 नाम जारी किए गये हैं।

बता दें कि बीजेपी के दिग्गज नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी और विजय नारायण झा के इस्तीफा देने के बाद से बिहार विधान परिषद की दो सीटें खाली हुई हैं। सुशील मोदी अब राज्यसभा जा चुके हैं। वहीं पिछले साल हुए चुनाव में जीत हासिल कर विनोद नारायण झा विधायक बनकर विधानसभा पहुंच चुके हैं।

गौरतलब है कि 06 जनवरी को निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद उपचुनाव की घोषणा कर दी थी। 11 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी गई। वहीं नामांकन दाखिल करने के लिए 18 जनवरी तक का समय है। नामांकन करने की अंतिम तारीख से दो दिन पहले ही बीजेपी ने एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

Share This Article