शाहनवाज और मुकेश सहनी की जीत तय, 21 जनवरी को नाम वापसी के दिन मिलेगा प्रमाणपत्र

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधान परिषद की दो सीटों पर उप चुनाव होने हैं जिसको लेकर कल नामांकन दाखिल किया जा चूका है. उन दोनों सीटों पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और वीआईपी प्रमुख व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने कल सीएम नीतीश कुमार समेत डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और अन्य नेता की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया.

वहीं इन दोनों की बिहार विधान परिषद में जीत तय हो चुकी है. दरअसल, दोनों सीटों के लिए कोई और नामांकन हुआ ही नहीं है. जिसके कारण माना जा रहा है कि, दोनों की जीत तय है. वहीं इसका प्रमाण भी 21 जनवरी को नाम वापसी के दिन दोनों नेताओं को दे दिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राज्यसभा जाने से खाली हुई सीट पर शाहनवाज हुसैन ने नामांकन किया है, जिनका कार्यकाल छह मई, 2024 तक रहेगा. वहीं पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के विधायक बनने से रिक्त हुई सीट पर मुकेश सहनी ने नामांकन किया है. इनका कार्यकाल 21 जुलाई, 2022 तक रहेगा.

Share This Article