सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार पंचायत चुनावों पर नीतीश कैबिनेट की मुहर लग गयी है। 24 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होगा। जबकि पहले चरण का वोटिंग 24 सितंबर से शुरु होगी। ग्यारह चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
बिहार बैठक में 17 एजेंडों पर मुहर लगी है। पंचायत चुनाव पर बड़ा फैसला लिया गया है। बिहार में 11 चरणों में चुनाव कराये जायेंगे। 24 अगस्त को इसकी अधिसूचना जारी की जायेगी। आज बिहार कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है। 24 सितंबर को पहले चरण का चुनाव होगा।
मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, 17 एजेंडों पर लगी मुहर।#BiharCabinetDecisions https://t.co/Y9KswSTIrX
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) August 17, 2021
बिहार पंचायत चुनाव 2021 में कब-कब होंगे मतदान
पहला चरण- 24 सितंबर
दूसरा चरण- 29 सितंबर
तीसरा चरण- 8 अक्टूबर
चौथा चरण- 20 अक्टूबर
पांचवा चरण- 24 अक्टूबर
छठा चरण- 03 नवंबर
सातवां चरण- 15 नवंबर
आठवां चरण- 24 नवंबर
नौवा चरण- 29 नवंबर
दसवां चरण- 8 दिसंबर
ग्यारहवां चरण- 12 दिसंबर