बीपीएससी -यूपीएससी की पीटी परीक्षा पास करने पर मिलेगें 50 हजार से 1 लाख रुपये

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव: सरकारी छात्रावासों में रह कर पढ़ाई कर रहे अति पिछड़ा छात्रों के लिए बिहार सरकार ने खजाना खोल दिया है.अब बीपीएससी और यूपीएससी की पीटी पास करने वाले अति पिछड़ा वर्ग के छात्र को सरकार 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये की सहायता राशी देगी.बीपीएससी की पीटी पास करने पर 50 हजार रुपए और सिविल सेवा परीक्षा की पीटी पास करने पर एससी-एसटी छात्र को एक लाख रुपए दिए जाएंगे. अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक छात्र को हरेक माह एक हजार रुपए हॉस्टल सब्सिडी दी जाएगी.मंगलवार को कैबिनेट ने इन दोनों प्रस्तावों को मंजूरी दे दी.

 

कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीपीएससी और यूपीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी काफी खर्चीली होती है इसलिए अति पिछड़ा छात्रों को सहायता राशि देने का फैसला किया गया है.उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. इस समुदायों के जो भी छात्र पीटी पास करेंगे उनको ऑन लाइन आवेदन देने पर सहायता राशि दे दी जाएगी.

Share This Article