दो जगहों से चुनाव लड़ने जा रहे हैं सरयू राय! खरीद लिया है नामांकन पत्र

City Post Live - Desk

दो जगहों से चुनाव लड़ने जा रहे हैं सरयू राय, खरीद लिया है नामांकन पत्र

सिटी पोस्ट लाइवः अब तकरीबन यह तय हो गया है कि झारखंड सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय बीजेपी से बगावत करने जा रहे हैं। सरयू राय ने दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र खरीद लिया है। जाहिर है संकेत साफ है कि वे दो जगहों से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सरयू राय ने अपने वर्तमान क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिमी और जमशेदपुर पूर्वी दोनो जगहो के लिए नामांकन पत्र खरीदा है। वहीं उन्होंने आज शाम प्रेस-वार्ता के माध्यम से अपने चुनाव ल़ड़ने को लेकर अंतिम फैसले के खुलासा करने का एलान किया है।गौरतलब हो कि जमशेदपुर पूर्वी सीएम रघुवर दास का क्षेत्र है। रघुवर दास वहीं से चुनाव लड़ते है।

बता दें झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अबतक चार लिस्ट जारी किये है। इन चारों लिस्ट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता व जमशेदपुर पश्चिम से निवर्तमान विधायक सरयू राय का नाम गायब होना चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रदेश में इस बात की चर्चा जोरो पर है कि कही सरयू राय का टिकट कट तो नहीं गया। इधर तमाम कयासों और राजनीतिक उठापटक के बीच मंत्री सरयू राय आज जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर पहुंचे और माता भुवनेश्वरी के दरबार में मत्था टेक आशीर्वाद लिया।

Share This Article