सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार कल हो चूका है. इसके साथ ही सभी विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया. जहां एक तरफ अपने विभाग को लेकर मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों में उत्साह और ख़ुशी देखा गया वहीं वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी काफी नाराज दिखे. दरअसल, मुकेश सहनी को नीतीश कैबिनेट में जगह नहीं मिली.
दरअसल, मुकेश सहनी नीतीश मंत्रिमंडल में एक मंत्री पद चाहते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं और विभागों का बंटवारा केवल जदयू और भाजपा के नेताओं के बीच हुआ. वहीं अब इसको लेकर नाराज मुकेश सहनी आज दिल्ली जायेंगे और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक, आज मुकेश सहनी और अमित शाह की मुलाकात पार्लियामेंट्री ऑफिस में हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक, मुकेश सहनी बिहार विधान परिषद चुनाव के वक़्त पशुपालन और मत्स्य विभाग को लेकर भी नाखुश थे. वहीं अब मंत्रिमंडल में भी एक भी विभाग नहीं मिलने पर काफी नाराज हो गए हैं. बता दें कि, हाल में शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी एमएलसी पद के निर्विरोध चुने गए थे.