रालोसपा का बिहार बंदः समर्थन में राजद भी उतरी सड़क पर, बढ़ा विपक्ष का बवाल
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा द्वारा बुलाए गये आज के बिहार बंद को बिहार की तकरीबन सभी विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है और सिर्फ समर्थन हीं नही दिया है बल्कि इस बंद में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं। राजद इस बंद के समर्थन में सड़क पर उतर आयी है, पूर्व सीएम सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम माझी, वृषिण पटेल इस बंद में शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए हैं. पटना के आईटी गोलंबर से होते हुए राजद का काफिला डाक बंगला चैराहा पहुंचा है. इस जुलूस में जमकर नारेबाजी हो रही है. इधर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की ओर से वृषिण पटेल भी डाक बंगला पर मौजूद हैं.
खूब विरोध प्रदर्शन हो रहा है.रालोसपा पर लाठीचार्ज के विरोध में राजधानी पटना में बिहार बंद का असर दिख रहा है. सुबह से ही बिहार के अलग अलग जिलों से प्रदर्शन की तस्वीरें आ रही हैं. अब पटना में भी बिहार बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है. पटना डाक बंगला चैराहा पर समाजवादी पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है