सीटों के बंटवारे पर बीजेपी की चुप्पी से रालोसपा-जेडीयू के बीच छिड़ी जंग

City Post Live

सीटों के बंटवारे पर बीजेपी की चुप्पी से रालोसपा-जेडीयू के बीच छिड़ी जंग

सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा में सीटों के बटवारे को लेकर घमशान छिड़ा हुआ है. बीजेपी-जेडीयू के बीच तो सीटों का बटवारे का मसाला लटका हुआ है ही साथ ही दूसरे सहयोगी दलों के बीच भी आपस में टकराहट बहुत बढ़ गई है. बिहार की पूरी राजनीति इन दिनों सीट शेयरिंग मुद्दे के इर्द-गिर्द घूम रही है. घमशान तो महा-गठबंधन और एनडीए दोनों के बीच जारी है. लेकिन ज्यादा विवाद एनडीए में है. आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री नागमणि लगातार नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. नागमणि ने यहाँ तक कह दिया कि नीतीश कुमार के चक्कर में बीजेपी ख़त्म हो जायेगी. अब नागमणि के इस बयान पर जेडीयू ने जोरदार पलटवार किया है.

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और जेडीयू नेता जय कुमार सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि दूसरे को सर्वनाश करने वाले खुद नेस्तनाबूद हो जाएंगे. ये बयान आरएलएसपी की सेहत के लिए ठीक नहीं है. उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारे जनाधार को कम आंकने की भूल ना करें. पूरा देश नीतीश कुमार के जनाधार को जानता और समझता है. उन्होंने कहा कि गठबंधन बयानों से नहीं चलती. इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है. आरएलएसपी धमकी की पॉलिटिक्स ना करे.

गौरतलब है कि आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री नागमणि ने कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चक्कर में ना रहे. इससे एनडीए का सर्वनाश हो सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. रालोसपा को दो सीट लेने पर मजबूर किया जा रहा है. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए नागमणि ने कहा कि जनाधार के हिसाब से सीट मिले. आरएलएसपी का जनाधार 10 फीसदी है जबकि नीतीश का डेढ़ फीसदी ही है.नागमणि ने इतना ही नहीं कहा बल्कि ये भी बता दिया कि महागठबंधन एनडीए से ज्यादा सॉलिड है.

ऐसे में आरोसपा को उसके साथ जाने को मजबूर किया गया तो एनडीए की दूकान बंद हो जायेगी.गौरतलब है कि पिछले दिनों नीतीश कुमार ने ये बयान देकर रालोसपा को और भी नाराज कर दिया है कि बीजेपी के साथ सीटों को लेकर सम्मानजनक समझौता हो चूका है.रालोसपा इसी बयान के बाद भड़की हुई है. उसके नेता नागमणि का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. नीतीश कुमार अफवाह फैलाकर रालोसपा को एनडीए से बाहर रखने की शाजिश कर रहे हैं.

Share This Article