City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश को राजद का ऑफर-‘भाई विरेन्द्र ने कहा-‘ 370 पर बीजेपी के खिलाफ हैं तो साथ आईए’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नीतीश को राजद का ऑफर-‘भाई विरेन्द्र ने कहा-‘ 370 पर बीजेपी के खिलाफ हैं तो साथ आईए’

सिटी पोस्ट लाइवः जो आरजेडी कभी बिहार के सीएम नीतीश कुमार को नो एंट्री का बोर्ड दिखाया करती थी वो अब नीतीश कुमार को लगातार महागठबंधन में आने का आॅफर दे रही है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद कई बार नीतीश कुमार को महागठबंधन में वापसी का न्योता दे चुके हैं। आज बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे राजद के कद्दावर नेता भाई विरेन्द्र ने भी कहा कि एनडीए में शामिल जो दल धारा 370 को लेकर बीजेपी की राय से असहमत नहीं है उन्हें राजद का साथ देना चाहिए।

भाई विरेन्द्र ने कहा कि बीजेपी धारा 370 हटाना चाहती है और देश को तोड़ना चाहती है। हम देश नहीं टूटने देंगे जिससे बात करनी होगी करेंगे। 370 पर राजद का स्टैंड साफ है 370 नहीं हटने नहीं देगे। एनडीए में शामिल जो दल 370 पर राजद का साथ देना चाहते हैं हम उनका साथ लेंगे। तेजस्वी यादव के सदन नहीं पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नेता विहिन राजद नहीं है। राजद के 80 विधायक हैं। उपनेता हैं। मुख्य सचेतक हैं। कोई बीमार हो और सदन में न आ सके तो उसकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल नहीं करना चाहिए।

आपको बता दें कि धारा 370, तीन तलाक, काॅमन सिविल कोड सहित कई दूसरे मुद्दों को लेकर बीजेपी और जेडीयू की राय अलग-अलग है। इन मुद्दों को लेकर बीजेपी-जेडीयू कई बार आमने-सामने आ जाती है। जेडीयू और बीजेपी के बीच आए दिन बढ़ने वाली तल्खी हीं राजद और महागठबंधन के दूसरे सहयोगियों को यह भरोसा देती है कि नीतीश बीजेपी का साथ छोड़ंगे इसलिए उन्हें महागठबंधन से लगातार आॅफर मिल रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.