City Post Live
NEWS 24x7

कभी आरजेडी के बड़े अल्पसंख्यक चेहरा थे अली अशरफ फातमी, आज नीतीश के पाले में आ जाएंगे

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कभी आरजेडी के बड़े अल्पसंख्यक चेहरा थे अली अशरफ फातमी, आज नीतीश के पाले में आ जाएंगे

सिटी पोस्ट लाइवः राजद के पूर्व नेता अली अशरफ फातमी आज जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे। फातमी समर्थकों के साथ आज जेडीयू में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास पर अली अशरफ फातमी को जदयू की सदस्यता दिलाएगें जिसके बाद आज जदयू कार्यालय में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में अली अशरफ फातमी के समर्थोकों को तीन बजे जदयू की सदस्यता दिलाई जाएगी. अली अशरफ फातमी कभी आरजेडी के बड़े अल्पसंख्यक चेहरा हुआ करते थे।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी होने की वजह से पार्टी में उनकी साख थी लेकिन जब आरजेडी में तेजस्वी युग की शुरूआत हुई तो फातमी किनारे लग गये। 2019 का लोकसभा चुनाव दरभंगा से लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने वहां से अब्दुल बारी सिद्धकी को उम्मीदवार बना दिया। टिकट कटने से नाराज फातमी बागी हो गये और निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। हांलाकि उन्होंने चुनाव तो नहीं लड़ा लेकिन उनकी इस बगावत से नाराज होकर आरजेडी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.